डेबिट कार्ड के जरिए डिजिटल लेनदेन में यूपी ने 18.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बड़ी छलांग लगाई
डेबिट कार्ड के जरिए डिजिटल लेनदेन में यूपी ने 18.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बड़ी छलांग लगाई है। अब यहां 6.79 करोड़ एटीएम सह डेबिट कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है जबकि एक साल पहले तक यह संख्या 5.73 करोड़ थी। इन कार्डधारकों की सबसे ज्यादा संख्या प्रयागराज में है जबकि प्रति एक लाख की आबादी पर सर्वाधिक एटीएम डेबिट कार्ड धारकों की संख्या ललितपुर में है। यह खुलासा रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में हुआ है।
डिजिटल लेनदेन के मोर्चे पर यूपी की तरक्की में इधर खासा इजाफा हुआ है। वैसे यूपी में हर एक लाख की आबादी पर औसतन 32959 एटीएम डेबिट कार्ड धारक हैं। गौतमबुद्धनगर में प्रति लाख आबादी पर सर्वाधिक 78.76 एटीएम हैं। पहले ग्राहकों द्वारा बैंकिंग सेवाओं के लिए बैंकों में खूब आवाजाही थी लेकिन अब एटीएम, मोबाइल बैंकिग, इंटरनेट बैंकिंग आदि का इस्तेमाल पहले के मुकाबले बढ़ा है लेकिन अभी इसमें और विस्तार की गुंजाइश है। रिजर्व बैंक इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए जल्द इसकी समीक्षा करेगा।
इंटरनेट बैकिंग व मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल बढ़ा
पहले लोगों में इंटरनेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिग को लेकर हिचकिचाहट थी लेकिन अब इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है। दिसंबर 2022 तक राज्य में प्रति लाख आबादी पर इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या 5476 हो गई। लेकिन इसे और बढ़ाने की जरूरत है। सर्वाधिक औसत वाले तीन जिले गौतमबुद्धनगर , गाजियाबाद, फिरोजाबाद में प्रति आबादी इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या क्रमश: 39565, 11673, 16349 है। इसी प्रकार प्रति लाख आबादी पर मोबाइल बैंकिंग ग्राहकों की संख्या मार्च 2021 में 5877 थी जो अब दिसंबर 2022 में 9113 हो गई।
सर्वाधिक एटीएम डेबिट कार्ड वाले शीर्ष पांच जिले
प्रयागराज- 2654265
बरेली- 1892180
शाहजहांपुर- 1676316
जालौन- 1616095
बुलंदशहर- 1449473
लखनऊ- 1415566
प्रति लाख की आबादी पर एटीएम सह डेबिट कार्ड की संख्या
गौतमबुद्धनगर- 651040
गाजियाबाद- 561046
फिरोजाबाद- 429050
लखनऊ- 315700
कानपुर – 305120