सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में 300 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। रिक्तियों में टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) के 126, डिप्टी सर्वेयर के 20, माइनिंग सरदार के 77 और असिस्टेंट फोरमैन के 107 पद शामिल हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट centralcoalfields.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। यह भर्ती एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हो रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2023 है।
आवेदन शुल्क
ओबीसी कैटेगरी- 200 रुपये
एससीटी/एसटी – कोई शुल्क नहीं ।
पदों का विवरण
टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल-126
योग्यता – मैट्रिक व आईटीआई ।
डिप्टी सर्वेयर-20
योग्यता – मैट्रिक व माइंस सर्वेयर सर्टिफिकेट
माइनिंग सरदार-77
योग्यता – मैट्रिक व माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट, फर्स्ट एड सर्टिफिकेट।
असिस्टेंट फायरमैन-107
योग्यता – डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग।
चयन
सभी पदों पर चयन एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा। सीबीटी का आयोजन पांच मई 2023 को रांची,जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में किया जाएगा। सीबीटी की डिटेल्स उचित समय पर वेबसाइट https://www.centralcoalfields.in पर जारी होगी।
सभी पदों के लिए आयु सीमा
ओबीसी – 18 वर्ष से 33 वर्ष
एससी व एसटी – 18 वर्ष से 35 वर्ष।
आयु की गणना – 19 अप्रैल 2023 से की जाएगी।
एक अभ्यर्थी केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकता है।
वेतन
टेक्नीशियन-1087.17 रुपये प्रति दिन
डिप्टी सर्वेयर-31852 प्रति माह
असिस्टेंट फायरमैन-31852 प्रति माह
माइनिंग सरदार-31852 प्रति माह
परीक्षा 100 अंकों की होगी। ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 35 और एससी एसटी के लिए 30 अंक तय किए गए हैं।
फाइनल मेरिट लिस्ट सीबीटी में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन के समय ध्यान रखें कि उनकी फोटो तीन सप्ताह से ज्यादा पुरानी न हो।