उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके किए गए महसूस
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरुवार सुबह इस जिले में भूकंप आने से लोग दहशत में आ गए थे। आपको बता दें कि पिछले एक-दो महीने में उत्तराखंड में कई बार भूकंप आ चुका है। बार-बार भूकंप आने से लोगों की टेंशन भी बढ़ गई है। भूकंप के लिहाज से प्रदेश संवदेनशील है।
उत्तरकाशी जिले में गुरूवार सुबह 5.40 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से उत्तरकाशी के लोग दहशत में आ गए। लोग सुबह घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों पर चले गए। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई, जिसका केंद्र उत्तरकाशी था। भूकंप की गहराई जमीन से पांच किमी नीचे रही।
उत्तरकाशी जिले में आज आए भूकंप की तीव्रता भले ही कम रही, लेकिन झटके जोरदार महसूस किए गए। लोग भय के मारे घरों से बाहर निकल आए। जिला मुख्यालय में लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकले। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों से कहीं से कोई जनहानि की सूचना नहीं है।