हनुमान जन्मोत्सव के दिन ये कुछ खास उपायों को करने से हनुमान जी होते हैं प्रसन्न-
इस साल 6 अप्रैल 2023, गुरुवार को हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन पवनपुत्र हनुमान की पूजा से जहां सभी प्रकार के भय और कष्टों से मुक्ति मिलने की मान्यता है। इसके साथ ही अटके काम भी पूरे होते हैं। हनुमान जयंती के दिन भक्त व्रत पूजा करने के साथ ही बजरंगबली का आशीर्वाद पाने के लिए कई उपाय भी करते हैं। आप भी इस साल हनुमान जन्मोत्सव पर करें आसान उपाय जिनसे न केवल आपके पास आर्थिक समृद्धि आएगी बल्कि आपको कष्टों का भी निवारण हो सकेगा।
1. हनुमान जी के मंदिर में चमेली के तेल का दीपक जलाएं और सुन्दरकाण्ड का पाठ करने के पश्चात मंदिर में प्रसाद बाटें।
2. इस दिन 5 देसी घी के रोट का भोग हनुमान जी को लगाएं। इससे शत्रुओं से मुक्ति मिलती है।
3. बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए श्री राम नाम का संकीर्तन करें।
4. इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए तिल के तेल में नारंगी सिंदूर घोलकर चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमंत कृपा प्राप्त होती है।
5. हनुमान जी को चमेली का तेल और लाल फूल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है।
6. इसके अलावा हनुमान जी की कृपा पाने के लिए 11 लडडू चढ़ाने चाहिए।
7. हनुमान जी पर जल चढ़ाने के बाद पंचामृत चढ़ाना शुभ माना गया है। कहते हैं कि ऐसा करने से भक्त के हर संकट दूर होते हैं।
भगवान राम की करें ज्यादा से ज्यादा अराधना-
बजरंगबली को प्रभु श्रीराम का परम भक्त माना गया है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन भगवान श्रीराम की अराधना करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी ने अपने जीवन को श्रीराम को समर्पित किया है। ये अमर और चिरंजीवी है। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से हनुमान जी उपासना करने वाले भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।