आज एनटीए जारी कर सकता है यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा का रिजल्ट…

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। परिणाम की घोषणा के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इससे पहले एनटीए ने गुरुवार को यूजीसी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी। आंसर-की पर आई आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है। इसी के आधार पर रिजल्ट जारी होगी। यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों में 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक कई चरणों में आयोजित की गई थी। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 

UGC NET Result 2023 ऐसे चेक कर सकेंगे;
– रिजल्ट घोषित होने के बाद यूजीसी नेट की वेबसाइट  ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर मौजूद UGC NET December Result के लिंक पर जाएं।
– लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
– अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
– इसे क्लिक कर डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट करा लें। 

न्यूनतम पासिंग मार्क्स
अनारक्षित श्रेणी – 40 प्रतिशत 
आरक्षित श्रेणी – 35 प्रतिशत 
उम्मीदवारों को हर पेपर में अलग-अलग पास होना होगा। पेपर 1 में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होते हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त करने होते हैं। पेपर 2 में अनारक्षित उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक प्राप्त करने होंगे जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65 से 70 होंगे। एससी के लिए 60 से 65 और एसटी के लिए 55 से 60 है।

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे परिणाम
ugcnet.nta.nic.in
ntaresults.nic.in
nta.ac.in

Related Articles

Back to top button