गर्मी के मौसम में स्किन टैनिंग होने से चेहरे और हाथ पैरों की रंगत बदलने लगती है ऐसे में बनाए घर पर डी टैन फेस पैक

गर्मी के मौसम में स्किन टैनिंग होने से चेहरे और हाथ पैरों की रंगत बदलने लगती है। इस परेशानी से हर कोई सामना करता है। जब धूप के कारण त्वचा की रंगत बिगड़ जाती है तो उसे टैनिंग कहते हैं।इसकी वजह से त्वचा का प्राकृतिक निखार छिप जाता है और चेहरे पर काले धब्बे दिखने लगते हैं। इससे निपटने के लिए महिलाएं पार्लर से महंगा फेशियल करवाती हैं, हालांकि, घर पर बना डी टैन फेस पैक भी काम आ सकता है।

डी टैन पैक बनाने के लिए आपको चाहिए- 

केले का छिलका
आधा केला
एक टुकड़ा नींबू
एक टुकड़ा पपीता
आधा कच्चा आलू
एलोवेरा जेल 
दो चम्मच बेसन
दही 

कैसे बनाएं  

इसे बनाने के लिए सबसे पहले फलों का पेस्ट बना लें। फिर इसी पेस्ट में आधा आलू और नींबू का टुकड़ा डालें। इसे अच्छे से ब्लेंड करें और पेस्ट बना लें। अब इसमें बेसन, दही और एलोवेरा जेल मिलाएं। अच्छे से पेस्ट बनाने के बाद इसे साफ चेहरे पर लगाएं। जब ये हल्का सूख जाए यानी 7 से 10 मिनट बाद, चेहरे पर केले के छिलके को हल्के हाथों से रब करें। अब फेस को साफ पानी से धो लें।

Related Articles

Back to top button