इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर को किया पेश..
मेटा के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को लेकर यूथ में ज्यादा क्रेज रहता है। कंपनी के इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स और क्रिएटर्स को रील बनाने ही नहीं शेयरिंग, चैटिंग और इससे भी बढ़कर सुविधाएं दी जाती हैं।
अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर यूजर्स के लिए अलग-अलग फीचर्स को रोलआउट करती रहती है। इसी कड़ी में यूजर्स के लिए एक नई सुविधा को जोड़ा गया है। अगर आप भी इंस्टग्राम यूजर हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए नई जानकारी वाला हो सकता है।
बायो सेक्शन में एक नई सुविधा
दरअसल कंपनी ने यूजर्स के लिए उनके बायो सेक्शन में एक नई सुविधा दी है। यूजर्स अब अपने बायो को ज्यादा जानकारी वाला बनाने के लिए पांच लिंक्स जोड़ सकेंगे।
मालूम हो कि अभी तक यूजर्स के पास उनके बायो में केवल एक ही लिंक जोड़ने की व्यवस्था थी। हालांकि, जिन यूजर्स को एक से ज्यादा लिंक जोड़ने की जरूरत पड़ती थी तो वे थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेते थे।
दरअसल इस तरह के फीचर की मांग यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे। वहीं मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (CEO Mark Zuckerberg) ने अब यूजर्स के लिए इस नई सुविधा का एलान कर दिया है। नए अपडेट के साथ यूजर्स अपने प्रोफाइल को मोबाइल ऐप में एडिट कर सकेंगे इसी के साथ लिंक्स भी जोड़े जा सकेंगे।
Android Users ऐसे कर सकते हैं प्रोफाइल अपडेट
- सबसे पहले स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम को ओपन करना होगा।
- स्क्रीन पर बॉटम राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।
- यहां Edit profile पर टैप करना होगा।
- स्क्रीन पर Bio के नीच Add Link पर टैप करना होगा।
- + आइकन पर क्लिक कर एक के बाद एक लिंक को जोड़ सकते हैं।
- एंड में accept पर टैप करना होगा।
iOS Users ऐसे कर सकते हैं प्रोफाइल अपडेट
- सबसे पहले iPhone पर इंस्टाग्राम को ओपन करना होगा।
- स्क्रीन पर बॉटम राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।
- यहां Edit profile पर टैप करना होगा।
- स्क्रीन पर Bio के नीच Add Link पर टैप करना होगा।
- Done पर टैप कर एंड में accept पर टैप करना होगा।