हम आज आपके लिए लेकर आए हैं 1.5 लाख की रेंज में भारत में मिलने वाली बेस्ट बाइक की पूरी जानकारी..

क्या आप 1.5 लाख रुपये तक बढ़िया बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप बिल्कुल परेशान मत होइए क्योंकि हम आज आपके लिए लेकर आए हैं 1.5 लाख की रेंज में भारत में मिलने वाली बेस्ट बाइक की पूरी जानकारी।

अगर आपके पास 1 लाख 50 हजार रुपये तक का बजट है और आप एक बेहतरीन बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन खास बाइक्स के मामले में जो बजट के मामले में 1.50 लाख रुपये के अंदर तो आती ही हैं साथ ही साथ लुक के मामले में भी कमाल की होती हैं।

टीवीएस की Apache RTR 160 4V

पहले नंबर पर है टीवीएस की Apache RTR 160 4v। इस बाइक में 159.7cc का इंजन है। यह 16.5hp का पावर और फ्यूल इंजेक्शन वेरियंट में 16.8hp का पावर जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 1 लाख 24 हजार रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास से शुरू।

बजाज की Pulsar 180 Neon

1.5 लाख रुपये से कम बजट में बजाज की यह पॉप्युलर बाइक भी खरीद सकते हैं। पल्सर 220एफ की तरह इस बाइक में सेमी-फेयरिंग दी गई है। इसमें 178 cc एयर-कूल्ड, कार्ब्युरेटेड इंजन है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

यामाहा की FZ/FZS V3.0

यामाहाकी एफजेड एक शार्प और मस्क्युलर डिजाइन वाली इन बाइक्स में 149cc, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 13.2hp का पावर और 12.8Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। FZ की कीमत 98,400 से 1.45 रुपये के बीच और FZS की कीमत 1.5 लाख के अंदर है। लुक और डिजाइन के मामले में भी ये बाइक काफी बेस्ट है।

Related Articles

Back to top button