देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले कुल 2380 किए गए दर्ज

भारत में एक बार फिर से कोराना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ रही है। जहां पहले, कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था। वहीं, अब कोरोना के नए मामले बीते दिन के मुकाबले कम दर्ज किए गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में दो हजार से अधिक नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। 

2380 नए मामले किए गए दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार यानी आज कोरोना के नए मामले कुल 2,380 दर्ज किए गए हैं। जबकि देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या एक दिन पहले के 30,041 मामलों से घटकर 27,212 हो गई है।

24 घंटे में हुई 15 मौत

कोरोना के इन जाता मामलों के साथ देश में Covid 19 की टैली बढ़कर 4.49 करोड़ (4,49,69,630) हो गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15 मौतों के साथ कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई है।

कोरोना के 27,212 हैंं एक्टिव केस

भारत में वर्तमान में कोरोना के कुल 27,212 मामले हैं। इन सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.06 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि कहा कि राष्ट्रीय कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,10,738 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत थी।

6 मई को आए थे कुल 2,961 केस

भारत में बीते दिन यानी 6 मई कोरोना संक्रमण के 2,961 नए मामले सामने आए थे। जबकि सक्रिय मामले एक दिन पहले 33,232 से घटकर 30,041 हो गए। इन आंकड़ों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को अपडेट किया गया।

कोरोना केस में आई गिरावट

कोरोना के नए मामलों का ग्राफ धीरे- धीरे गिरते जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 2 हजार मामले सामने आए हैं। हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि कोरोना वायरस अब लोगों को प्रभावित नहीं करेगा लेकिन बीमारी और मौतों से होने वाले नुकसान का स्तर अब बेहद कम हो गया है। 

Related Articles

Back to top button