दो बार इनामी राशि बढ़ाने और अतीक के सभी ठिकानों पर छापेमारी के बावजूद शाइस्ता नहीं लगी हाथ
माफिया डॉन अतीक अहमद, भाई अशरफ और बेटा असद मिट्टी में मिल चुके हैं लेकिन, अभी भी अतीक अहमद के काले साम्राज्य को लेकर सवाल खत्म नहीं हुए हैं। अतीक की पत्नी शाइस्ता करीब एक महीने से यूपी पुलिस को छका रही है। आलम यह है कि दो बार इनामी राशि बढ़ाने और अतीक के सभी ठिकानों पर छापेमारी के बावजूद शाइस्ता हाथ नहीं लग पाई है। यूपी पुलिस ने सोमवार को फरार शाइस्ता परवीन को माफिया नाम दे दिया है। शाइस्ता अब माफिया कहलाएगी। शाइस्ता की पुलिस को इसलिए भी तलाश है कि क्योंकि अतीक के बाद उसके काले साम्राज्य की जड़ें अभी खत्म नहीं हुई हैं। गुड्डू मुस्लिम के साथ शाइस्ता परवीन इस धंधे को चला रही है।
यूपी पुलिस के सामने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी भी बड़ी चुनौती है। राज्यभर की पुलिस,एसटीएफ और खुफिया तंत्र शाइस्ता परवीन को खोज नहीं पाया है। अतीक, अशरफ और असद तो मारे गए लेकिन, शाइस्ता परवीन अभी भी यूपी पुलिस को चिढ़ा रही है। शाइस्ता एक महीने से पुलिस को छका रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शाइस्ता इस वक्त इद्दत की परंपरा का पालन कर रही है, इसलिए वह अंडरग्राउंड है। पुराने वफादार उसे पुलिस की पकड़ बचा रहे हैं।
कैसे बच रही शाइस्ता
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शाइस्ता को न ढूंढ पाने के पीछे एक नहीं दो प्रमुख वजहे हैं। सबसे पहली वजह है उसकी पहचान, जो उसके लिए सबसे बड़ा हथियार है। शाइस्ता अतीक के वक्त भी बहुत कम मौकों पर सार्वजनिक तौर पर सामने आई है। उसकी बहुत कम तस्वीरें ही पुलिस के पास हैं। अतीक की हत्या से पहले शाइस्ता आखिरी बार बसपा जॉइन करते वक्त मीडिया के सामने आई थी लेकिन, उस वक्त भी उसने बुर्का पहना हुआ था। शाइस्ता की जो तस्वीर बिना बुर्के के हैं, वह काफी पुरानी है। शाइस्ता की ताजा तस्वीर पुलिस के पास नहीं है। इसलिए शाइस्ता को पकड़ने में मुश्किल हो रही है।
बचा रहे अतीक के वफादार
पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि अतीक अहमद के पुराने वफादार भी शाइस्ता को बचा रहे हैं। शाइस्ता इस वक्त मुस्लिम परंपरा के तहत विधवा होने के बाद इद्दत परंपरा के तहत रह रही है। जिसमें अतीक और उसके पुराने वफादार उसकी मदद कर रहे हैं। पुलिस टीम ने हर संभव ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन, शाइस्ता का कोई सुराग नहीं मिला।
सरेंडर करेगी शाइस्ता?
कुछ दिन पहले ऐसी अटकलें भी थी कि शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती है। इसे लेकर यूपी पुलिस अलर्ट पर भी है लेकिन, तमाम अफवाहों के विपरीत शाइस्ता अभी तक सामने नहीं आ पाई है। सूत्रों का यह भी कहना है कि इसकी संभावना काफी कम है कि शाइस्ता सरेंडर करेगी क्योंकि अतीक के खात्मे के बाद शाइस्ता ही अपने पति की अपराध की दुनिया को चला रही है। ऐसे में उसके सरेंडर करने की संभावना काफी कम है।
इनाम राशि बढाई, माफिया नाम भी जुड़ गया
यूपी पुलिस शाइस्ता के पीछे किस कदर पड़ी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शाइस्ता पर इनामी रकम दो बार बढ़ चुकी है। पहले शाइस्ता 25 हजार की इनामी थी, कुछ समय बाद पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया। अब प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता को माफिया नाम दे दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई बताती है कि शाइस्ता का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है ताकि अतीक के काले साम्राज्य को जड़ से खत्म किया जाए।