न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, महिलाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
बलरामपुर। कारागार में निरुद्ध महिला कैदियों के लिए हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन ने सिलाई कढ़ाई एवं मेहंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कारागार में न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर जिला जज बलरामपुर लल्लू सिंह व जिला कारागार अधीक्षक कुंदन मिश्र भी मौजूद रहे । न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी के द्वारा फीता काटकर सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया। न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने कहा कि इस प्रयास से महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा। इस अवसर पर महिला कैदियो को सिलाई प्रशिक्षण किट वितरण किया गया। जिसमें जिला कारागार के समस्त स्टॉफ जेलर बीके मिश्र, डिप्टी जेलर निर्भय सिंह महिला डिप्टी जेलर संयोगिता यादव व समस्त स्टाफ मौजूद रहे। न्यायमूर्ति के द्वारा महिला कैदियों को सिलाई सेंटर की उपयोगिता के बारे में जानकारी भी दी गई। हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन की तरफ से दो लेडीज ट्रैनर रखी गई है। मौके पर हैपी टू हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष शहजाद अहमद भी मौजुद रहे। सुभाष विद्यार्थी से जनपद के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल ने भी मुलाकात कर अधिवक्ताओं के समस्याओं से रूबरू कराया । जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल ने न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी से मुलाकात कर अधिवक्ताओं को आने वाली समस्या से रूबरू कराया और अधिवक्ता साथियों से परिचय भी कराया। राजकुमार श्रीवास्तव ने जनपद में बार और बेंच के समन्वय की जमकर सरहना की और कहा की बार और बेंच के बीच आपसी तालमेल और सहयोग अधिवक्ता, न्यायालय और वादकारियों के हित में होता है।