मंगलवार को रोजगार मेले का 5वां चरण आयोजित होगा

5वें रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 71 हजार नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। इस दौरान वह नियुक्ति हासिल करने वालों को संबोधित भी करेंगे। खास बात है कि साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी सरकार भर्ती प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ा रही है। 

पीएमओ के अनुसार, ‘पीएम मोदी 16 मई को साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे।’ सरकार ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया जाएगा। भर्तियां इस पहल को समर्थन देने वाले केंद्रीय सरकारी विभागों और राज्य सरकारों/केंद्र शासित क्षेत्रों में की जा रही हैं।

कहां होंगी भर्तियां
पीएमओ ने जानकारी दी है कि ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक व टंकक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेनटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंसपेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमानडेंट, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, सहायक पंजीयक, सहायक प्रोफेसर जैसे अलग-अलग पदों पर काम सौंपा जाएगा।

2022 में हुई थी शुरुआत
मंगलवार को रोजगार मेले का 5वां चरण आयोजित होगा। इसकी शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को को हुई थी। उस दौरान 75 हजार से ज्यादा नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। दूसरा चरण 22 नवंबर 2022 (71 हजार), तीसरा चरण 20 जनवरी 2023 (71 हजार) और चौथा चरण 13 अप्रैल 2013 को आयोजित किया गया था। सरकार ने सभी वरिष्ठ मंत्रियों को वितरण के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button