हुवावे ने अपने नए टैबलेट के तौर पर Huawei MatePad Air Android टैबलेट किया लॉन्च

हुवावे ने अपने नए टैबलेट के तौर पर Huawei MatePad Air Android टैबलेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया है। टैब में आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.8K कंटेंट को आउटपुट प्रदान करता है और इसमें वैरिएबल रिफ्रेश रेट है। हुवावे मेटपैड एयर में 2880×1840 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 270 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी के साथ 11.5 इंच का डिस्प्ले है। टैबलेट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 87% है और डिस्प्ले में 30Hz से 144Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं.

12GB रैम और दमदार बैटरी भी
नया हाई-एंड हुवावे टैबलेट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। टैबलेट में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है। टैब में 40W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8300mAh बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। टैब एलटीई मॉडेम के साथ आता है और इसके साउंड सिस्टम में चार स्पीकर और चार माइक्रोफोन शामिल हैं।

इतनी है हुवावे के नए टैबलेट की कीमत
हुवावे मेटपैड एयर में स्टाइलस और कीबोर्ड का सपोर्ट भी मिलता है, हालांकि इसे अलग से खरीदना होगा। चीन में MatePad Air की कीमत 8GB+128GB मॉडल के लिए 2,899 युआन (लगभग 34 हजार रुपये) और 12GB+512GB मॉडल के लिए 4,499 युआन (लगभग 53 हजार रुपये) है। 

Related Articles

Back to top button