आजमगढ़। अबु सलेम के भतीजे मो. आरिफ को मुम्बई से पकड़ कर SOG टीम द्वारा आजमगढ़ लाया जा रहा है।FIR नम्बर 258/23थाना कोतवाली*धारा 386, 419, 420, 467, 468 IPC*वादी – शबाना परवीनअभियुक्त – 1.हेना पत्नी सलमान2.सलमान पुत्र स्व अब्दुल हमीद3. मो आरिफ पुत्र अब्दुल हाकिम (उम्र 33 वर्ष लगभग) मूल निवासी पठानटोला सरायमीर*फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट इस्तेमाल कर जमीन कब्जाना, रंगदारी माँगना**मो आरिफ पुत्र अब्दुल हाकिम अपराधी अबु सलेम का सगा भतीजा है। अब्दुल हाकिम अबु सलेम का सगा बड़ा भाई है। मो आरिफ को मुम्बई से SOG टीम लेकर आ रही है।

