बुधवार को स्टॉक के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए, आज मिड और स्मॉल कैप के शेयरों में तेजी देखने को मिली

आखिरकार लगातार दो दिनों की बाजार में रही तेजी आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन थम गई। बुधवार 31 मई को सेंसेक्स 346 अंक टूटकर 62,622 पर बंद हुआ। निफ्टी 50, 99 अंक फिसलकर 18,534 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी आज 308 अंक टूटकर 44,128 पर बंद हुआ।

गिरावट के बीच आज मिड और स्मॉल कैप के शेयरों में तेजी देखने को मिली। BSE मिड कैप 145 अंक चढ़कर 27,100 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 205 अंक की उछाल के साथ 30,524 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज टॉप गेनर रहे।

वहीं एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर आज टॉप लूजर रहे। 

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

निफ्टी 50 बास्केट में आज भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, ब्रिटानिया, सन फार्मा, एसबीआई लाइफ, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ के शेयरों आज टॉप गेनर रहे।

वहीं ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, रिलायंस, एचडीएफसी, हिंडाल्को, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील के शेयर आज टॉप लूजर रहे।

सस्ता हुआ कच्चा तेल

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.33 प्रतिशत गिरकर 72.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कल यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार से 2,085.62 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

आज भी गिरा रुपया

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। आज रुपया 7 पैसे गिरकर 82.74 पर बंद हुआ। वहीं डॉलर इंडेक्स 0.34 प्रतिशत बढ़कर 104.54 हो गया। मंगलवार को भी अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 82.67 पर बंद हुआ था।

अन्य बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों की बात करें तो सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजार गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। अमेरिकी बाजार कल यानी मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button