30 मई यानी ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’, आखिर क्यों मनाया जाता है पत्रकारिता दिवस
वैसे तो आम लोगो के लिए तो आज 30 मई का दिन कोई खास नहीं होगा मगर हम पत्रकार भाइयों एवं मित्रों के लिए बहुत ही खास होता है क्योंकि आज ही के दिन आरम्भ हुआ था हमारा पहला हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘उदन्त मार्त्तण्ड’। ‘उदन्त मार्त्तण्ड’ का प्रकाशन 30मई, 1826 ई0 में कलकत्ता से शुरू हुआ था जिसके संपादक जुगुल किशोर सुकुल जी थे।