सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के उपराज्यपाल को झटका, नए DERC चेयरमैन के शपथ ग्रहण को फ़िलहाल टाला
दिल्ली। DERC चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एलजी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि DERC चेयरमैन की नियुक्ति का अधिकार किसका होगा दिल्ली सरकार का या LG का? दिल्ली सरकार ने DERC चेयरमैन के लिए राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस (रिटायर्ड) संगीत लोधा का नाम भेजा था जबकि LG ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस (रिटायर्ड) उमेश कुमार को DERC चेयरमैन नियुक्त कर दिया। फ़िलहाल DERC के नए चेयरमैन की शपथ ग्रहण को लेकर LG दिल्ली सरकार से नाराजगी जता रहे थे। अब 11 जुलाई तक शपथग्रहण नहीं होगा।