उन्नाव के सफीपुर कोतवाली प्रभारी ने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
उन्नाव। उन्नाव के सफीपुर कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो उनका शव लटकता मिला। घटना की जानकारी एसपी को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे। अशोक कुमार वर्मा की पोस्टिंग लखीमपुर-खीरी में थी। 19 दिन पहले ही उनका सफीपुर में ट्रांसफर में हुआ था।
इंस्पेक्टर बीती देर रात थाना क्षेत्र के पिखी गांव से रात्रि गश्त करने के बाद थाने पर आए। कुछ काम निपटाने के बाद रविवार रात 11 बजे वह थाना परिसर में ही अपने सरकारी आवास में चले गए। आशंका है कि थोड़ी देर बाद ही उन्होंने सुसाइड कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा की पत्नी की कुछ देर पहले ही उनसे फोन पर बात हुई थी। कुछ देर बाद दोबारा फोन मिलाने पर जब इंस्पेक्टर का फोन नहीं उठा तो थाने पर ही तैनात सिपाही विक्रांत गुर्जर को इंस्पेक्टर की पत्नी ने फोन लगाया। कहा कि “साहब का फोन नहीं उठ रहे हैं।” कमरे में जाकर देखिएगा। तब इस घटना की जानकारी मिली।