जनपद न्यायालय प्रांगण, उन्नाव में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न, पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ का दिया गया संदेश
उन्नाव। ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ के संदेश के साथ यूपी के समस्त जनपदों में 22 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में 30 करोड़ पौधे लगाए गए। उन्नाव के जनपद न्यायालय में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा जनपद न्यायालय के प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रतिमा श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने न्यायालय परिसर में कई फलदार पौधों के साथ-साथ औषधि युक्त पौधे लगाए।
इस अवसर पर जैगम उद्दीन, प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय, विवेक त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, अल्पना सक्सेना, अपर जिला जज, ममता सिंह, अपर जिला जज, विवेकानंद विश्वकर्मा, अपर जिला जज, पूनम, अपर जिला जज, मनीष निगम, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव, जयवीर सिंह नागर, अपर जिला जज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वतंत्र प्रकाश, सुधा सिंह, सिविल जज (सी०डी०), रघुवंश मणि सिंह, सिविल जज एवं राजीव मुकुल पाण्डेय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहे।