हाथ, पांव, मुंह बांध कल DGP ऑफिस के सामने खड़े होंगे आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर
लखनऊ। कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक द्वारा चौकी मंडी, थाना कोतवाली, कन्नौज में घुसकर पुलिस वालों को मारपीट करने के मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने के संबंध में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर कल 27 जुलाई, बृहस्पतिवार को डीजीपी मुख्यालय के सामने हाथ, पांव और मुंह बांधकर चुपचाप खड़े होंगे. सुब्रत पाठक पर 2 जून 2023 को पुलिस चौकी में घुसकर पुलिस वालों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. इस संबंध में मंडी चौकी इंचार्ज हाकम सिंह ने सुब्रत पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया.
इस मामले में सुब्रत त्रिपाठी द्वारा चौकी इंचार्ज को थप्पड़ मारने का वीडियो भी सामने आया था. पूर्व में इस मामले में अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर कन्नौज गए थे जहां उन्होंने सारे तथ्यों की जानकारी प्राप्त की थी. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है और विवेचना दूसरे जिले को ट्रांसफर करके ठंडे बस्ते में डाल दी गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की अब तक की कार्यवाही न यह साबित कर दिया है कि पुलिस के हाथ और पांव पूरी तरह से बंधे हुए हैं, जिस संबंध में अपना सांकेतिक संदेश देने के लिए वे कल 12:00 बजे डीजीपी कार्यालय जाकर हाथ, पांव और मुंह बांधकर खड़े होंगे.