अच्छे आचरण के आधार पर माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव होगा रिहा

बरेली। माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव की रिहाई की तैयारी चल रही है। बरेली सेंट्रल जेल ने रिहाई का प्रस्ताव शासन को भेजा है। बबलू के साथी मंगे सरदार और सैनी की भी साथ में रिहाई होगी। 25 साल से जेल में सजा काट रहा माफिया डॉन बबलू पुणे के एडिशनल पुलिस कमिश्नर की हत्या के जुर्म में जेल में बंद है। शासन से मंजूरी मिलते ही बबलू श्रीवास्तव रिहा हो जायेगा।

बबलू श्रीवास्तव साल 1999 से ही बरेली की सेंट्रल जेल में बंद है। तीनों के अच्छे आचरण को रिहाई का आधार बताया गया है। बबलू और उसके दोनों साथियों ने 25 साल सजा काटी है। एलडी अरोड़ा की सरेआम गोलियां मारकर हत्या की गई थी। बबलू अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के लिए भी काम कर चुका है।

Related Articles

Back to top button