200 रुपए सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, रक्षाबंधन पर सरकार का तोहफा
दिल्ली। महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। घरेलू रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की कमी की गई है। अब सिलेंडर 1100 की जगह 900 रुपए का मिलेगा।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए यह लाभ कुल 400 रुपए का हो जाएगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च 2023 में प्रदान की गई 200 रुपए की सब्सिडी के अलावा यह 200 रुपए की राहत मिलेगी। इस प्रकार लगभग 10 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को 700 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।यह राहत सिलेंडर पर सब्सिडी के तौर पर दी जा सकती है।