महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर आ रही है। महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा।
31 अगस्त को यह दुष्कर्म की घटना हुई थी। अयोध्या जा रही ट्रेन में कांस्टेबल सवार थी। हाईकोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया था। 4 सितंबर को 12 बजे सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस मामले की सुनवाई करेंगे। राज्य सरकार के अधिवक्ता कोर्ट में मौजूद रहेंगे।