शरद पवार के घर पर I.N.D.I. गठबंधन की बैठक में सीट बँटवारे और न्यूज़ एंकरों के बॉयकॉट पर चर्चा

दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I. Alliance की समन्वय समिति की बैठक शरद पवार के घर पर हुई। समन्वय समिति की इस बैठक में देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियों के आयोजन पर सहमति बनी, जिसमें पहली रैली मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित की जाएगी।

फ़ोटो साभार- एबीपी न्यूज़

कॉन्ग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पहली संयुक्त रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी। इसमें महँगाई, बेरोजगारी और भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे उठाए जाएँगे।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बैठक में यह बात रखी है कि I.N.D.I. गठबंधन के दलों के पास जो सीट पहले से ही हैं उन पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए, जब तक कि जिस पार्टी के पास सीट है वह उसे छोड़ना न चाहे। उन सीटों के बँटवारे पर चर्चा करनी चाहिए जो भाजपा, एनडीए और गठबंधन के बाहर के दलों के पास हैं।

मीडिया को लेकर भी खास रणनीति पर चर्चा हुई है। बैठक में फैसला लिया गया है कि I.N.D.I. गठबंधन की मीडिया सब-कमिटी उन न्यूज एंकरों की सूची बनाए, जिनके शो में गठबंधन की खबर नहीं दिखायी जाती। उनके शो पर I.N.D.I. गठबंधन के दल अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे।

फ़ोटो साभार- ऑप इंडिया

Related Articles

Back to top button