नव नियुक्त भाजपा के जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भगवान चित्रगुप्त मंदिर में टेका मत्था
प्रतापगढ़, 18 सितंबर 2023। नगर के जेल रोड स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में नव नियुक्त भाजपा के जिला अध्यक्ष आदरणीय आशीष श्रीवास्तव जी ने पूजा अर्चना कर दिव्य और भव्य आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर कायस्थ परिवार के बुजुर्गों और मातृ शक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त किया और अनुजों और सहोदरो का संबल प्राप्त किया।
कायस्थ परिवार ने इस अवसर पर उनका अभिनंदन भी किया। इस अवसर पर जिला कायस्थ सभा के अध्यक्ष संतोष कुमार खरे, डॉक्टर शंकर सहाय, अशोक श्रीवास्तव, संत प्रसाद श्रीवास्तव, डॉक्टर अनिल कुमार खरे, शिशिर खरे, राजीव सक्सेना, सुनील श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, अनुपम खरे, बृजेश श्रीवास्तव बच्चन, राजेंद्र श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव,डॉक्टर गौरव श्रीवास्तव, डॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव, रजत सक्सेना , राजीव श्रीवास्तव, केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ के पुत्र सौरभ श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव,पंकज श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव,आशुतोष श्रीवास्तव,द्वारिका प्रदीप श्रीवास्तव, पट्टी और रानीगंज तहसील क्षेत्र के कायस्थ परिवार के साथी गण मातृ शक्तियों में श्रीमती कमला श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, अंजली श्रीवास्तव, विशाखा श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव के साथ बड़ी संख्या में कायस्थ परिवार के सद्स्य एवम साथी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अमितेंद्र श्रीवास्तव ने किया।