लखनऊ में गोली लगने से एक छात्रा की मौत
लखनऊ, 21 सितंबर 2023। राजधानी में बीती रात गोली लगने से एक छात्रा की मौत से हड़कंप मच गया है। फैजाबाद रोड पर चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित दयाल रेजीडेंसी में पार्टी के दौरान अचानक गोली चलने से छात्रा की मौत हो गई। घर के किचन में शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
गोली लगने से से घायल हुई छात्रा को लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन वह बच नहीं सकी। 23 वर्षीय मृतक छात्रा बीबीडी कॉलेज में पढ़ती थी। पार्टी मे कई युवक भी शामिल हुए थे। पुलिस छात्रों को हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जुट गई है।