कॉमेडियन कपिल शर्मा को भारी पड़ गया प्रमोशन, कनाडा कैफ पर हमले की ये है वजह?

लंबे समय से अपने कॉमेडी शो से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कॉमेडियन के कनाडा स्थिति कैफे पर अज्ञात हमलवारों ने सरेआम गोलीबारी की है, जिसकी वजह से कपिल का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।

दो दिन पहले कपिल शर्मा ने इस कनाडा कैफे का प्रमोशन सोशल मीडिया पर किया था और अब इस पर हमले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। आइए अटैक के पीछे की वजह को विस्तार से जानते हैं।

क्यों हुआ कपिल के कैफे पर अटैक
कनाडा स्थिति कैफे पर गोलीबारी के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा चर्चा में आ गए हैं। अज्ञात हमलवारों ने उनके इस कैप्स कैफे पर कई राउंड फायरिंग की है, जिससे मामला गंभीर हो गया है। हालांकि, इस अटैक में किसी की जान के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। हाल ही में उनके इस कैफे का उद्घाटन किया था और अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसको लेकर एक स्पेशल प्रमोशन वीडियो शेयर किया था। जिसमें कॉमेडियन अपने कैफे को लेकर खुशी जाहिर की और लोगों में जिसको लेकर क्रेज नजर आया, उसकी एक झलक दिखाई।

अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल शर्मा के कैफे की लोकप्रियता और प्रमोशन कहीं न कहीं उनके लिए नुकसानदायक बन गया है। हालांकि, NIA और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) के एक कार्यकर्ता मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने इस अटैक की जिम्मेदारी ली है। उसने इस बात का हवाला दिया है कि बीते समय में कपिल शर्मा की कुछ टिप्पणियां उसे पसंद नहीं आईं और इसके वजह से उसने गोलीबारी करवाई।

हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक कपिल शर्मा और उनकी फैमिली की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि ओपनिंग डे ही कनाडा में कपिल के कैप्स कैफे पर लोगों की भारी तादाद देखने को मिल रही है।

कनाडा में कहां कपिल शर्मा का कैफे
दरअसल कपिल शर्मा पहले ऐसे इंडियन सेलेब्स नहीं हैं, जिन्होंने देश के बाहर विदेश में कैफे या रेस्त्रां खोला है। इससे पहले भी कई सेलेब्स ऐसा कर चुके हैं। गौर किया जाए कपिल के कानाडा स्थिति इस कैफे की लोकेशन के बारे में तो ये ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में मौजूद है, जिसको कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी के साथ मिलकर खोला है।

Related Articles

Back to top button