WI vs PAK: रिकॉर्ड बनाने चले थे बाबर आजम, डक पर आउट होकर लौटे पवेलियन

पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। पहले वनडे में जहां टीम ने किसी तरह जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे वनडे में पाकिस्तान की खराब शुरुआत रही। पूर्व कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक शतक बनाने वाला खिलाड़ी बनने के लिए महज एक शतक की जरूरत है।

दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। त्रिनिदाद में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पाकिस्तान ने 37 के स्कोर पर लगातार दो विकेट गंवाए।

जेडन सील्स ने किया आउट
वेस्टइंडीज के के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने एक ही ओवर में दो विकेट निकालकर पाकिस्तान को करारा झटका दिया। जेडन का यह ओवर विकेट मेडन रहा। जेडन ने पहले सैम आयूब (23) को पवेलियन की रहा दिखाई। इसके बाद बाबर आजम को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी। यह सब पाकिस्तान की पारी के 9वें ओवर में हुआ।

फॉर्म तलाश रहे हैं बाबर आजम
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। वह अपनी फॉर्म तलाश कर रहे हैं। पहले वनडे मैच में वह 47 रन ही बना सके थे। दूसरे वनडे में वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए।

712 दिन से शतक का इंतजार
एक आंकड़े के अनुसार, बाबर आजम ने 71 वनडे इनिंग और 712 दिन बिना सेंचुरी के बिता दिए हैं। यानी वह 712 दिनों में वनडे क्रिकेट में कोई भी शतक नहीं जड़ सके हैं। एक दिलचस्प बात यह है कि बाबर आजम सईद अनवर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक शतक दूर हैं।

सईद अनवर को पीछे छोड़ने का मौका
अगर बाबर आजम बचे हुए वनडे मैचों में एक शतक जड़ देते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। सईद अनवर में वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 20 शतक जड़े हैं। वहीं, बाबर आजम 19 शतक जड़ चुके हैं। फिलहाल, वह अपनी फॉर्म तलाश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button