ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ का हॉलीडे पर बड़ा धमाका

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर की सीक्वल वॉर 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है। फिल्म को लेकर काफी समय से फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई थी। पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह फिल्म धमाकेदार कलेक्शन करेगी। अब इसका सबूत भी मिल गया है।

वॉर की रिलीज के 6 साल बाद सीक्वल वॉर 2 आई जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद की जगह अयान मुखर्जी ने किया। फिल्म में ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरी और इसने आते ही पहले दिन कमाई से सभी को दंग कर दिया। हैरानगी की बात है कि कूली से क्लैश भी फिल्म का कुछ बिगाड़ नहीं पाई।

दो दिन में वॉर 2 का कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन बताने से पहले आप जान लीजिए कि यह फिल्म सिर्फ भारत में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और सिर्फ दो दिन में। पहले दिन जहां वॉर 2 ने 51.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, वहीं दूसरे दिन कलेक्शन 56.5 करोड़ रुपये रहा। इस लिहाज से टोटल कलेक्शन 108 करोड़ रुपये हो गया है।

Related Articles

Back to top button