अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से राहत मिलने पर पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह बोले

मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद उनके बड़े अब्बू और पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि न्याय की जीत हुई। पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी मुख्तार अंसारी और सांसद अफजाल अंसारी के बड़े भाई हैं।

शिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि बड़े दिन से इस फैसले का इंतजार था, इस फैसले के आने के बाद अदालतों पर भरोसा और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोअर कोर्ट से फैसला आया था, वो आप सभी को मालूम ही है। ये फैसला न्याय की जीत है।

शिबगतुल्लाह अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हेट स्पीच मामले में कोई बात नहीं थी, लेकिन रिटायर होने वाले जज को लाकर सजा कराई गई। कहा कि हाईकोर्ट से इंसाफ मिला है, अब विधायकी भी बहाल होगी। वहीं उन्होंने कहा कि अभी फैसले की कॉपी नहीं मिली है।

उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर बोले बड़े अब्बू शिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि जेल में उसके साथ बुरा बर्ताव हो रहा है। उमर अंसारी ने कोर्ट में जमीन के लिए दरख्वास्त दी थी, उसमें फर्जी दस्तखत बताकर उसे जेल में डाल दिया गया, न सिग्नेचर एक्सपर्ट से उसकी जांच हुई और न ही कोई प्रमाण पत्र मिला। उमर को जेल में डाल दिया है। ये सरकार अपने विरोधियों को दबाने के लिए जेल में डालने का काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button