
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दीक्षांत समारोह 25 अगस्त को होगा, इसके लिए 24 अगस्त को पूर्वाभ्यास के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। दीक्षांत समारोह का आयोजन योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में दोपहर डेढ़ बजे से होगा।
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मेधावी विद्यार्थियों को पदक और उपाधि प्रदान करेंगी। इसके साथ ही नवीनीकृत सुविधाओं का लोकार्पण भी करेंगी। इनमें संत कबीर छात्रावास की जीर्णोद्धार (408 लाख), माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला (53.96 लाख) रसायन शास्त्र प्रयोगशाला (49.03 लाख) तथा अतिथि गृह का नवीनीकरण शामिल है।
इसके साथ ही अलकनंदा छात्रावास के नए ब्लॉक (3 करोड़ रुपये) का लोकार्पण भी महामहिम करेंगी। इसके अलावा कुलाधिपति कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगी। इनमें इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (31.62 करोड़), विधि संकाय भवन (9.87 करोड़) और केन्द्रीय यंत्रण भवन सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी (30.82 करोड़) शामिल हैं।