ऋतिक रोशन को धुरंधर 2 का है इंतजार

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने आज एक बार फिर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म ‘धुरंधर’ की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने ‘धुरंधर 2’ को लेकर भी अपनी बेताबी जाहिर की है। वैसे इससे पहले बुधवार को ऋतिक ने ‘धुरंधर’ का रिव्यू दिया था।

ऋतिक रोशन का पोस्ट
ऋतिक रोशन ने आज गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘धुरंधर’ का एक पोस्टर शेयर किया है। फिल्म की तारीफ करते हुए ऋतिक ने लिखा, ”धुरंधर’ अब भी मेरे दिमाग से नहीं निकल रही। मैं ‘धुरंधर 2′ का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’

आदित्य से लेकर रणवीर सिंह की तारीफों के बांधे पुल
ऋतिक ने फिल्म के निर्देशक की तारीफ में लिखा, ‘आदित्य धर, आप कमाल के डायरेक्टर हैं।’ फिल्म के मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह के लिए लिखा, ‘रणवीर, आपका शांत से गुस्से तक का सफर… क्या शानदार और लगातार परफॉर्मेंस।’ अक्षय खन्ना के लिए ऋतिक ने लिखा, ‘अक्षय हमेशा से मेरे फेवरेट रहे हैं, इस फिल्म ने फिर साबित कर दिया।’

फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की
ऋतिक ने आर माधवन के अभिनय की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आर माधवन, आपने ताकत और शान के साथ कमाल का अभिनय किया है।’ ऋतिक ने राकेश बेदी के बारे में लिखा, ‘भाई, आपने जो किया वो अल्टीमेट है… शानदार।’ इसके साथ ही ऋतिक ने फिल्म की पूरी कास्ट, खासकर मेकअप और प्रोस्थेटिक्स टीम को ढेर सारी बधाई दी।

आर माधवन ने ऋतिक का किया शुक्रिया
आर माधवन ने ऋतिक का शुक्रिया अदा करते हुए एक्स पर लिखा, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद भाई। मुझे बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है।

ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट
ऋतिक रोशन आखिरी बार ‘वॉर 2’ में नजर आए थे। वहीं अब वह ‘कृष 4’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बार ऋतिक ‘कृष’ फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त का निर्देशन भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button