जम्मू: पाक रेंजर्स को मिठाई खिलाकर बीएसएफ ने मनाया अपना 54वां स्थापना दिवस
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार को बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. भारतीय सीमा सुरक्षा बल शनिवार अपना 54वां स्थापना दिवस मना रहा है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. बीएसएफ के एक अधिकारी कहा, ‘‘बीएसएफ के 54वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारत और पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बलों- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू क्षेत्र के सांबा, हीरानगर, रामगढ़, आर एस पुरा और परगवाल सेक्टर में
अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर दोनों पक्षों ने शांतिपूर्ण माहौल और सद्भावनापूर्ण संबंध बनाये रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने पूरे जम्मू क्षेत्र में अपने सभी शिविरों और मुख्यालयों में काफी धूमधाम से अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया.