विवो ने दो दमदार फ़ोन की कीमत में की कटौती, अब चुटकियों में खरीद लेंगे आप
पड़ोसी देश चीन की शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने दो स्मार्टफोन के कीमतों में गजब की कटौती की हैं. जहां अब इन फोन को खरीदना ग्राहकों के लिए बेहद आसान होने वाला है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि आज इस कम्पनी ने विवो Y71i और विवो Y81 की कीमत में कटौती करके इन्हें और सस्ता कर दिया है. आइए जानते हैं अब इनका नया दाम…
Vivo Y71i की बात करें तो ये फोन अब सिर्फ 7,990 रूपये में मिल जाएगा. पहले इसकी कीमत 8,990 रूपये थी, यानी कि इस फोन पर पूरे 1000 रूपये की छूट है. 2GB रैम और 16GB की स्टोरेज इस फ़ोन में मौजूद है. इसमें 6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले 18:9 aspect रेश्यो भी दिया जाएगा. इसकी बैटरी 3360mAh की है. वहीं फ़ोन में कैमरा 8MP का सिंगल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलेगा.
vivo Y81 की बात करें तो इसकी भी कीमत विवो ने 1000 रूपये ही कम की है. ये फोन दो वेरिएंट में आता है और दोनों ही वेरिएंट की कीमत में हजार रूपये की कटौती हुई है. पहला वेरिएंट 3GB रैम जो अब केवल 10,990 रूपये में मिलेगा, जबकि दूसरा वेरिएंट 4GB रैम के वह आपको अब 12,490 रूपये में मिल जाएगा. पावर के लिए इसमें 3260mAh की बैटरी मिलती है. फ़ोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा है और 5MP का फ्रंट कैमरा है.