जिओ : अब पुराने स्मार्टफोन की खरीद पर भी मिलेगा 2200 रुपए का कैशबैक

दूरसंचार कंपनी रिलायंस Jio ने पुराने या रिफ्रबिश्ड स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स के लिए भी कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। आपको बता दें कि रिलांयस Jio ने सेकेंड हैंड सामान बेचने वाली वेबसाइट Quikr के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का फायदा जियो यूजर्स को मिलेगा। अगर आप किसी भी 4जी स्मार्टफोन को क्विकर से खरीदते हैं तो आपको यह ऑफर दिया जाएगा।

Quikr से सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि 4जी हैंडसेट Quikr से एश्योर्ड हो। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको पहले हैंडसेट को क्विकर से खरीदना होगा। इसके बाद Jio सिम को फोन में इंसर्ट करके एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद यूजर को 198 और 299 रुपये वाले में से किसी एक प्लान का चुनाव करना होगा।

रिचार्ज करने के तुरंत बाद ही यूजर्स को MyJio अकाउंट में 2,200 रुपये का कैशबैक क्रेडिट हो जाता है। साथ ही यूजर्स को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की यह कैशबैक यूजर को 29 नवंबर से 25 फरवरी के बीच खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन पर ही मिलेगा।

198 रुपये प्लान

जियो के इस प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर को प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है।

299 रुपये वाला प्लान

रिलांयस जियो के इस प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डाटा का लाभ मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है।

Related Articles

Back to top button