रोम: ड्रग के खिलाफ कई देशों ने चलाया अभियान, 90 गिरफ्तार
यूरोप और लातिन अमेरिका के कई देशों में की गई पुलिस छापेमारी के दौरान कुख्यात ‘द्रांगघेटा माफिया’ से संबंध रखने के संदेह में करीब 90 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. इतालवी पुलिस ने बताया कि इन संदिग्धों को दक्षिण इटली में संगठित अपराध के सबसे ताकतवर सिंडिकेट का सदस्य माना जा रहा है. इतालवी पुलिस ने एक बयान में बताया कि उनपर अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ी गतिविधियों के साथ ही अन्य ‘‘गंभीर अपराधों” में शामिल होने का आरोप है.
इटली के माफिया विरोधी एवं आतंकवाद निरोधी बल ने जर्मन, बेल्जियन एवं डच अधिकारियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर यह माफिया विरोधी अभियान चलाया. पुलिस की कड़ी निगरानी और निरंतर गिरफ्तारियां की जाने के बावजूद संस्थान अपने पैर पसार रहा था.