एडिलेड की गलियों में निकले रोहित शर्मा और अश्विन, ऐसे दिया फैन्स को सरप्राइज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी, लेकिन चेतेश्वर पुजारा के शतक टीम इंडिया को 250 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. खराब बल्लेबाजी के बाद अब खेल के दूसरे दिन जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधों पर थी. भारतीय गेंदबाजों ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं हो सकी.
एडिलेड टेस्ट से पहले रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट फैन्स को एक तोहफा देने का फैसला किया. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए एक वीडियो में रोहित शर्मा और अश्विन भारतीय फैन्स से मिलते देखा जा सकता है. ये दोनों होटल से निकल कर ट्रेनिंग सेशन में जा रहे हैं. भारत जब भी ऑस्ट्रेलिया में खेलता है तो उन्हें यहां बड़ा समर्थन मिलता है. इस वीडियो में रोहित शर्मा और अश्विन का इंटरव्यू ले रहे हैं और इस दौरे को लेकर फैन्स से कुछ सवाल कर रहे हैं.
रोहित शर्मा फैन्स के साथ भी बात कर रहे हैं और फैन्स खुश दिखाई पड़ रहे हैं. बीसीसीआई ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है, जब रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन अचानक गलियों में आपके साथ दिखाई पड़ें तो फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहता.
बता दें कि टीम इंडिया ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज के साथ की थी. तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. वहीं, अब दोनों देशों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया के इस दौरे का अंत 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगा.