गूगल ने वायरस फैलाने वाले 22 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया, आप भी फौरन डिलीट कर लें
गूगल ने अपने प्ले स्टोर से वायरस फैलाने वाले 22 ऐप्स हटा दिए हैं. ब्रिटेन की साइबर सिक्योरिटी कंपनी सोफोस ने इस ऐप्स में वायरस होने की बात कहते हुए एक ब्लॉग पर पोस्ट लिखी थी. कंपनी ने यह भी बताया था कि इन ऐप्स की वजह से यूजर्स के डेटा की बहुत ज्यादा खपत हो रही है. 22 में से 19 ऐप्स इसी साल जून में प्ले स्टोर पर आए थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऐप्स को एंड्रॉयड यूज़र्स ने 2 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया है.
सोफोस ने अपनी जांच में पाया कि ये ऐप्स Andr और Clickr ऐड नेटवर्क से जुड़ी हैं. आम भाषा में कहें तो ये ऐप्स ऐड नेटवर्क पर फेक क्लिक करके रिवेन्यू जेनरेट करते हैं और फेक रिक्वेस्ट भेजते हैं. Andr/Clickr एक संगठित मैलवेयर है जो एंड यूजर्स के साथ-साथ पूरे एंड्राइड इकोसिस्टम को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है.
गूगल ने पिछले हफ्ते अपने बयान में कहा, “हम अपने प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी और दुर्भावनापूर्ण व्यवहार को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं.” गूगल ने यह बयान CM File Manager और Kika Keyboard को प्ले स्टोर से हटाने के बाद दिया. अगर आपने ने भी इन ऐप्स को डाउनलोड कर रखा है तो उन्हें फौरन डिलीट कर दें.
ये हैं सभी 22 ऐप्स:
1. पार्केल फ्लैशलाइट (Parkle FlashLight)
2. स्नेक अटैक( Snake Attack)
3. मैथ सॉलवर (Math Solver)
4. शेप सॉर्टर (ShapeSorter)
5. टेक अ ट्रिप (Tak A Trip)
6. मैग्निफिये (Magnifeye)
7. जॉइन अप (Join Up)
8. ज़ॉम्बी किलर (Zombie Killer)
9. स्पेस रॉकेट (Space Rocket)
10. नियॉन पॉन्ग (Neon Pong)
11. जस्ट फ्लैशलाइट (Just Flashlight)
12. टेबल सॉसर (Table Soccer)
13. क्लिफ डाइवर (Cliff Diver)
14. बॉक्स स्टैक (Box Stack)
15. जेली स्लाइस (Jelly Slice)
16. एके ब्लैकजैक (AK Blackjack)
17. कलर टाइल्स (Color Tiles)
18. एनिमल मैच (Animal Match)
19. रुलेट मेनिया (Roulette Mania)
20. हेक्सा फॉल (HexaFall)
21. हेक्सा ब्लॉक्स (HexaBlocks)
22. पेयर ज़ैप (PairZap)