लेखपाल ने जन्मदिन के लिए दफ्तर से मांगी थी छुट्टी, नहीं मिली तो खुद को गोली से उड़ाया

उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के गौहरपुरा के रहने वाले लेखपाल सुधीर ने सोमवार सुबह अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन परिवार के सदस्य चर्चा कर रहे थे कि सुधीर डिप्रेशन में थे। उनको नींद नहीं आती थी। बताया ये भी जा रहा है कि सोमवार को लेखपाल का जन्मदिन था और इसके लिये उन्होंने छुट्टी ले रखी थी लेकिन रविवार की रात ही उनके फोन पर एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ड्यूटी लगे होने का मैसेज आया। मैसेज पढ़ने के बाद वह अपसेट हो गए और आत्मघाती कदम उठा लिया।

सुधीर सक्सेना (48) सदर तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत थे। सोमवार सुबह करीब छह बजे उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। उनकी पत्नी लक्ष्मी और उनके बच्चे दौड़कर सुधीर के कमरे में गए। देखा कि वह खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े थे। पास में तमंचा पड़ा हुआ था। सुधीर के सिर से खून बह रहा था। इतने में मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ में मृतक सुधीर की पत्नी ने बताया कि सुबह पति के कमरे से पटाखे जैसी आवाज आई। दौड़कर कमरे में गए तो देखा कि उनकी मौत हो चुकी है। कमरे के दरवाजे खुले हुए थे।

Related Articles

Back to top button