इस मामले में सबसे आगे निकलीं प्रिया प्रकाश, प्रियंका और सलमान को भी पीछे छोड़ा

अगर आपसे पूछा जाए कि किस बॉलीवुड अभिनेता या अभिनेत्री को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है तो शायद आप किसी बड़े चेहरे का नाम लें. ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि बड़े सितारों की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त होती है. लेकिन इस बार आपकी यह अंदाजा पूरी तरह गलत है. दरअसल इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली शख्सियतों में प्रिया प्रकाश वारियर का नाम सबसे ऊपर है. आंख मारने की अदा से रातोंरात सोशल मीडिया सनसनी बनी मलयाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर के नाम सबसे ज्यादा गूगल सर्च का ताज भी सज गया है.

प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान को पछाड़ा
प्रिया ने सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामले में प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान जैसे सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है. गूगल के ‘इयर इन सर्च’ में वारियर भारत में सबसे अधिक खोजी गई शख्सियतों में पहले स्थान पर रहीं है. इसके बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास, हरियाणवी गायिका सपना चौधरी, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर के पति आनन्द आहूजा हैं.

दुनियाभर में मर्केल का पहला नंबर
इसके बाद सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वालों में नाम आता है अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, अभिनेता सलमान खान, ब्रिटिश राजकुमार हैरी से विवाह करने वाली अभिनेत्री मेगन मर्केल, भजन गायक अनूप जलोटा और फिल्म-निर्माता एवं दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का स्थान आता है. दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वालों में मर्केल पहले स्थान पर रहीं.

पूर्व अमेरिकी अभिनेत्री ने इस साल की शुरुआत में राजकुमार हैरी से विवाह किया था. इस सूची में गायिका डेमी लोवेटो, अभिनेता सिलवेस्टर स्टैलोन, अभिनेता लोगान पॉल और टीवी शख्सियत ख्लो कर्दीशियां का स्थान आता है. दिग्गज सर्च इंजन वेबसाइट पर ढूंढे जाने वाले प्रमुख गानों में नेहा कक्कड़ का दिलबर-दिलबर, अरिजीत सिंह का तेरा फितूर और आतिफ असलम का देखते-देखते शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button