अभी शुरू नहीं हुई NOKIA 8.1 की बिक्री, लेकिन आ गई है 6GB रैम वेरिएंट की लॉन्चिंग डेट

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने 4GB रैम के साथ भारत में कुछ समय पहले Nokia 8.1 लॉन्च किया था. वहीं अब ख़बरें है कि इस डिवाइस का 6GB रैम वेरियंट जल्द ही लॉन्च होने वाला है. प्राप्त मीडिया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2019 में इसका 6GB रैम वेरियंट भारत में लॉन्च किया जाएगा. फ़िलहाल इसकी कुछ आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि इसके 4जीबी वेरियंट की कीमत 26,999 रुपए है और यह आगामी 21 दिसबंर से ग्राहकों को Nokia मोबाइल स्टोर और nokia.com पर मिल जाएगा. 

नोकिया 8.1 की खासियतों की बात करें तो इसमें 6.18 इंच की बड़ी नॉच डिस्प्ले है. इसके अतिरिक्त इसमें डुअल रियर कैमरा भी मिलेगा. इसके अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डाली जाए तो दुबई में शुरुआती मूल्य 399 यूरो यानि करीब 31,900 रुपये है व इसकी बिक्री युरोपियन मार्केट में दिसंबर के मध्य से प्रारम्भ होने जा रही है. 

नोकिया 8.1 ब्लू-सिल्वर, स्टील-कॉपर व आयरन-स्टील डुअल टोन कलर वेरियंट में मिलेगा. वाहन आपको बता दें कि इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी हो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके साथ 18 वॉट का चार्जर भी मिलेगा. 

Related Articles

Back to top button