अनुष्का शेट्टी को डेट करने के सवाल पर प्रभास ने दिया हैरान करने वाला जवाब
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के आने वाले एपिसोड में बाहुबली की टीम नजर आने वाली हैं. जी हाँ…. इस शो में प्रभास, राणा दग्गुबाती और एस एस राजमौली तीनों ही साथ में नजर आने वाले हैं. तीनों ही स्टार्स ने यहाँ कई सवालों के जवाब दिए. आपको बता दें स्टार वर्ल्ड पर इस शो के दो प्रोमो जारी किए गए हैं जिसमें बाहुबली यानी प्रभाव ने अपने जीवन से जुड़े कई राज खोले हैं.
इस दौरान एक रैपिड फायर राउंड खेला गया था जिसमें करण जौहर ने प्रभास और राणा से पूछा कि क्या आप सिंगल हैं? तो इसके जवाब में दोनों ने हां कहा. इसके बाद अगले सवाल में जब करण ने पूछा- क्या आपने काउच पर झूठ बोला है? प्रभास ने तुरंत हां कहा.
आपको बता दें फिल्म बाहुबली के आने के बाद से ही प्रभास और अनुष्का शेट्टी का रिलेशन चर्चा में है. कई बार दोनों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब ना दिया था. आए दिन उनके शादी करने की भी खबरें गॉसिप गलियारों में बनी रहती हैं लेकिन अब तक इसी कोई पुष्टि नहीं हुई है.