जावा और जावा 42 की ऑनलाइन बुकिंग बंद, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी
पिछले दिनों लॉन्च हुई शानदार बाइक जावा (Jawa) और जावा 42 (Jawa 42) को ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. कंपनी ने बाइक्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए 25 दिसंबर की आधी रात से इसकी ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है. ऑनलाइन बुकिंग बंद करने का कारण इसकी जबरदस्त डिमांड बताई जा रही है. हालांकि, कंपनी की डीलरशिप पर जावा और जावा 42 की बुकिंग जारी रहेगी, लेकिन अब बुक होने वाली बाइक की डिलीवरी सितंबर 2019 के बाद ही होने की उम्मीद की जा रही है.
25 दिसंबर से ऑनलाइन बुकिंग बंद
बाइक्स को बनाने वाली कंपनी क्लासिक लेजंड्स की तरफ से जानकारी दी गई कि सितंबर 2019 तक के लिए दोनों ही बाइक की बुकिंग हो चुकी है. ज्यादा बुकिंग आने के कारण कंपनी ने 25 दिसंबर 2018 की मिड नाइट से ऑनलाइन बुकिंग बंद करने का फैसला किया है. 25 दिसंबर के बाद दोनों ही बाइक्स की बुकिंग सिर्फ डीलर के यहां जाकर करा सकते हैं. जावा और जावा 42 की डिलिवरी मार्च 2019 में शुरू हो जाएगी.
6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है इंजन
कंपनी ने जावा और जावा 42 में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. यह इंजन 27hp का पावर और 28 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह इंजन BS-VI मानक के अनुकूल है. जावा और जावा 42 के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1.64 लाख और 1.55 लाख रुपये है. ड्युल चैनल एबीएस वाली जावा 42 की कीमत 1.63 लाख रुपये और जावा की कीमत 1.72 लाख रुपये है.
कंपनी के सह संस्थापक अनुपम थरेजा ने बताया कि ग्राहकों की तरफ से मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए लोगों को यह जानकारी देना मेरी ड्यूटी है कि हालिया ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर सितंबर 2019 तक के लिए ऑर्डर हमें मिल चुके हैं. बड़ी संख्या में बुकिंग होने के कारण आने वाले समय में इसकी वेटिंग लिस्ट बढ़ने की संभावना है. अभी बाइक का सितंबर 2019 तक का वेटिंग पीरियड है. हालांकि इसकी डिलीवरी मार्च 2019 से शुरू हो जाएगी.