यहां सुबह होते ही हाथियों को देखने पहुंच गया पूरा शहर
जंगली हाथियों के घूमने की खबर पहली बार आयी है दरअसल बुधवार सुबह लगभग पांच बजे से चार हाथियों का एक दल कोरबा शहर में विचरण कर रहा है, जो जंगल से भटककर जिला के सीमावर्ती ग्राम नकटीखार, सटका दादर होते हुए मानिकपुर से हैलीपेड पहुंच गया, जहाँ केले के बगीचे में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के शहर में घुसने की खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया।
हाथी देखने के लिए उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग एवं जिला पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने चारों तरफ के रास्ते को ब्लॉक कर दिया ताकि किसी प्रकार के अनहोनी से बचा जा सके, इधर हाथियों के दल को देखने के लिए लोगों का हुजूम हैलीपेड के आसपास इकट्ठा हो गया है, जिन्हें हटाने में भी पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ रही है।
जानकारी अनुसार वन विभाग की माने तो हाथी का यह छोटा दल जंगल से भटक कर शहर में पहुंच गया है, वन विभाग द्वारा वापस जंगल में भेजने का प्रयास किया जा रहा है। हाथी के इस दल में एक दंतैल हाथी, दो बड़े हाथी और एक नन्हा शावक बताया जा रहा है।