दो दिन बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में भी गिरावट जारी

जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के रेट घटने से घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. दो दिन बाद गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में फिर से गिरावट आई. वहीं डीजल में तीन दिन बाद कटौती हुई. आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के रेट में और भी कटौती होने की उम्मीद की जा रही है. गुरुवार सुबह पेट्रोल में 5 पैसे और डीजल में 7 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 69.74 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. वहीं डीजल 63.76 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया.

तीन दिन बाद कम हुए डीजल के रेट
गुरुवार सुबह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट क्रमश: 71.84 रुपये, 75.36 रुपये और 72.36 रुपये के स्तर पर रहे. वहीं डीजल के रेट कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 65.51 रुपये, 66.72 रुपये और 67.31 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर रहे. चारों शहरों में डीजल का रेट तीन दिन बाद बदला है. पिछले तीन दिन से डीजल की कीमत एक ही स्तर पर बनी हुई थीं. पेट्रोल और डीजल के रेट में नरमी आने से आम आदमी के लिए राहत की उम्मीद बढ़ी है. इससे महंगाई दर भी कम होने की उम्मीद है.

1 साल के न्यूनतम स्तर पर पेट्रोल
पेट्रोल के प्रति लीटर यह रेट पिछले करीब 1 साल के दौरान सबसे कम है. इससे पहले 1 जनवरी 2018 को पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 69.97 रुपये थी. वहीं 1 जनवरी 2018 को कोलकाता में पेट्रोल 72.72 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 77.87 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 72.53 रुपये प्रति लीटर का स्तर था. इसके अलावा डीजल के दाम का यह स्तर करीब 9 महीने बाद देखने को मिला है. 28 मार्च 2018 को दिल्ली में डीजल की कीमत 63.77 रुपये प्रति लीटर थी. इसी दिन कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल का रेट क्रमश: 66.46 रुपये, 67.91 रुपये और 67.25 रुपये प्रति लीटर था.

Related Articles

Back to top button