गूगल ने शुरू की यह अद्भुत सेवा, फ़ोन उठाने से पहले पता कर सकेंगे क्यों किया है कॉल ?
दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन के लिए ‘कॉल स्क्रीन’ फीचर की शुरुआत कर दी है. जिससे उसके उपयोगकर्ता कॉल लेने से पहले यह जानने के लिए गूगल असिस्टेंट का उपयोग कर सकेंगे कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है और क्यों कर रहा है. यह वाकई अपने आप में एक अद्भुत सेवा है.
आपको बता दें कि गूगल की इस सर्विस के तहत उपभोक्ताओं को ‘रियल-टाइम ट्रांस्क्रिप्ट’ देखने को मिलती है और कॉलर कैसी प्रतिक्रिया देता है, जिससे वे निर्णय ले सकें कि फोन उठाना है, कॉल काट (मैं आपको बाद में कॉल करता हूं) क्विक रिप्लाई करना है या स्पैम कॉल कर देना है जैसे विकल्प की सुविधा भी आपको मिलती है.
इस संबंध में गूगल ने कहा है, ‘कॉल स्क्रीन’ अमेरिका में सिर्फ अंग्रेजी बोलने वालों के लिए है और जो पास पिक्स 2, दो एक्सएल, 3 या तीन एक्सएल डिवाइसेज का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि एप सेटिंग में अगर आपको ‘कॉल स्क्रीन’ नहीं दिखता है तो यह आपके लिए उपलब्ध नहीं है. गूगल ने बताया है कि यह फीचर थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिग और स्क्रीन रिकॉर्डिग एप पर काम नहीं करेगा.