पूर्वी सीरिया में ISIS के मिसाइल हमले में दो ब्रिटिश सैनिक घायल

पूर्वी सीरिया में शनिवार को इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा किए गए एक मिसाइल हमले में दो ब्रिटिश सैनिक घायल हो गए. ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि ये दोनों ब्रिटिश सैनिक अमेरिकी नेतृत्व वाले जिहाद विरोधी अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा हैं.

ऑब्जर्वेटरी के निदेशक रमी अब्देल ने ‘एएफपी’ से कहा, ‘‘दोनों सैनिकों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से ले जाया गया है.’’

इस बीच, एजोर प्रांत के अल-शफा गांव में हुए हमले में ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ (एसडीएफ) के एक कुर्द लड़ाके की मौत डेर हो गई. यूफ्रेट्स नदी के किनारे घाटी पर बसा यह क्षेत्र आईएस के कब्जे वाले कुछ आखिरी स्थानों में से एक है.

आईएस के खिलाफ लड़ने वाले ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ (एसडीएफ) गठबंधन में कुर्द लड़ाकों की संख्या सबसे अधिक है. अमेरिका सहित कई पश्चिमी देश इसके समर्थक हैं.

Related Articles

Back to top button