शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार, ऑटो शेयरों में अच्छी तेजी

शेयर बाजार में आज सपाट कारोबार हो रहा है. करीब पौने ग्यारह बजे खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 36208 के स्तर पर और निफ्टी 10849 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों पर दबाव दिख रहा है. वहीं एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में खरीददारी दिख रही है. एनर्जी शेयर भी कमजोर होकर कारोबार कर रहे हैं. वहीं इंफ्राटेल में 2 फीसदी गिरावट है. HPCL, इंडसइंड बैंक और BPCL भी 1 फीसदी कमजोर दिख रहे हैं. हालांकि चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो शामिल हैं, जिनमें 1 परसेंट से ज्यादा तेजी है. 

Top gainers (NIFTY)
UPL, TATAMOTORS, BAJAJ-AUTO, NTPC, EICHERMOT

Top losers(NIFTY)
INDUSINDBK, HINDPETRO, INFRATEL, WIPRO, GRASIM

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख 
एशियाई शेयर बाजारों में आज मिलाजुला रुख दिख रहा है. निक्केई 225 में 1.15 फीसदी गिरावट है तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी और हैंगशैंग में 0.25 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.50 फीसदी गिरावट है. कोस्पी में 0.07 फीसदी, सेट कंपोजिट में 0.20 फीसदी और जकार्ता कंपोजिट में 0.45 फीदी तेजी है. वहीं, शंघाई कंपोजिट में 0.23 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.06 फीसदी तेजी दिख रही है.

Related Articles

Back to top button