शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स में 122 अंकों की गिरावट-निफ्टी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 122 अंकों की कमजोरी के साथ 35,887 पर और निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 10,756 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स की बात करें तो 11 हरे और 39 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.43 फीसद और स्मॉलकैप 0.13 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

गौरतलब है कि शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 96 अंको की गिरावट के साथ 36,009 पर और निफ्टी 26 अंको की गिरावट के साथ 10,794.95 पर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो दिन के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.56 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.76 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.31 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.47 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.51 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.16 फीसद की तेजी, निफ्टी रियालिटी 0.74 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार करता देखा गया।

वैश्विक बाजारों का हाल: सोमवार के कारोबार में वैश्विक बाजारों ने काफी सुस्त शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.97 फीसद की तेजी के साथ 20359 पर, चीन का शांघाई 0.55 फीसद की गिरावट के साथ 2539 पर, हैंगसेंग 1.64 फीसद की गिरावट के साथ 26228 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.63 फीसद की गिरावट के साथ 2062 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 23995 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.01 फीसद की गिरावट के साथ 2596 पर और नैस्डैक 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 6971 पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button