लौंग कई बीमारी में देती है फायदा, लेकिन जान लें नुकसान
आपकी सेहत में बहुत काम आती है लौंग, लेकिन इसका अधिक उपयोग आपको नुकसान पहुंचा सकता है. लौंग हर घर में पाई जाती है और इसका इस्तेमाल खाना बनाने के अलावा कई बीमारियों के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है. लेकिन ज्यादा लौंग भी कुछ मामलों में हानिकारक हो सकती है. अगर आप भी इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो जान लें इसके नुकसान. लौंग आपको सर्दी के मौसम में काफी साथ देती है और छोटी बीमारी में तुरंत आराम देती है. आइये जानते हैं इसके लाभ और इससे होने वाले नुकसान.
ज्यादा लौंग खाने के नुकसान
* अगर ब्लड शुगर सामान्य स्तर से नीचे हैं, तो आपको जल्दी से लौंग के इस्तेमाल को कम करना होगा इस स्वास्थ्य की स्थिति में लौंग खाना बहुत खतरनाक है. लौंग खून में ग्लूकोज के स्तर को कम करता है.
* लौंग का ज्यादा इस्तेमाल करने से एलर्जी हो सकती है. लौंग में यूजेनॉल होता है और यह केमिकल एलर्जी का सबसे महत्वपूर्ण कारण है. लौंग की अत्यधिक मात्रा में सेवन से चकत्ते, सूजन, और पित्ती हो जाते हैं.
* लौंग का बहुत अधिक मात्रा में सेवन करने से लंबे समय तक खून बह सकता है. लौंग खून को पतला कर देता है इस वजह से ब्लीडिंग हो सकती है.